आकलैंड में मना आज़ादी का अमृत महोत्सव

शिरीष शर्मा  

रविवार 21 अगस्त 2022 को आकलैंड स्थित महात्मा गांधी सेंटर में इंडियन डायस्पोरा ऑर्गनाइजेशंस और हाई कमीशन ऑफ़ इण्डिया की और से भारत की आज़ादी का अमृतमहोत्सव मनाया गया. इस अवसर पर भारतीय उच्चायुक्त मुकेश घिया, उनकी पत्नी शशि घिया, आकलैंड मेयर फिल गोफ, मिनिस्टर ट्रांसपोर्ट, मिनिस्टर वर्कप्लेस रिलेशनस एंड सेफ्टी, इमिग्रेशन मिनिस्टर माइकल वुड, मिनिस्टर कम्युनिटी एंड वॉलेंट्री सेक्टर, मिनिस्टर डायवर्सिटी, इंक्लूसन एंड इथनिक कम्युनिटीज, मिनिस्टर फॉर यूथ प्रियंका राधाकृष्णन, नेशनल पार्टी लीडर क्रिस्टोफर लक्सन, हाई कमिश्नर जॉर्जिया जगजीत सिंह, हाई कमिश्नर नेपाल आत्मा राम, पूर्व मेंबर ऑफ़ पार्लियामेंट कंवलजीत सिंह बख़्शी, आदि कई प्रमुख हस्तियां मौजूद थीं. भारत से आये विश्व प्रसिद्ध शैफ संजीव कपूर ने भी कार्यक्रम में भाग लिया।

भारतीय उच्चायुक्त मुकेश घिया द्वारा झंडारोहण हुआ. हाल में उपस्थित लगभग पांच- सात सौ भारतीयों ने जन गण मन गाते हुए रोमांच और गर्व महसूस किया. आकलैंड निवासी सुमधुर गायिका विद्या टेके ने देश भक्ति का वो गीत प्रस्तुत किया जिसे सुनकर आज भी लोगों की आँखें भीग जाती हैं-

“ए मेरे वतन के लोगो, ज़रा आंख में भर लो पानी

जो शहीद हुए हैं उनकी, ज़रा याद करो कुर्बानी.”

 भारत से आये आठ सदस्यीय भांगड़ा ग्रुप ने बहुत शानदार प्रस्तुति दी, इसके बाद एक के बाद एक बहुत शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां हुईं. पुरस्कार और सम्मान पत्र वितरित किये गए. चार घंटे चला ये कार्यक्रम अपनी माटी की खुशबू में रचा -बसा कार्यक्रम रहा.

 भारत ने अपनी स्वतंत्रता के पचहत्तर वर्ष पूरे किये हैं. इस आशा और विश्वास के साथ कि हम सब अपनी आज़ादी की कहानी पढ़ें, सुनें, जानें और याद रखें, हम सबको ये स्वतंत्रता मुबारक हो.

 जय भारत, जय भारती. 

Translate »