कंप्यूटर द्वारा संस्कृत शिक्षण कार्यशाला संपन्न

उत्तर प्रदेश संस्कृत संस्थान लखनऊ द्वारा आयोजित पंच दिवसीय कार्यशाला “कंप्यूटर(संगणक) द्वारा संस्कृत शिक्षण” का आयोजन (दिनांक16/02/2023 से 20/02/2023 तक) हुआ.

इस अवसर पर संस्थान के प्रशासनिक अधिकारी तथा इस कार्यशाला के प्रकल्पक डॉ.जगदानन्द झा ने कंप्यूटर शिक्षा के महत्व एवं वर्तमान समय में उसकी उपयोगिता पर प्रकाश डाला. उन्होंने कहा कि “संस्कृत को लेकर सोच बदलने की आवश्यकता है. यह एक वैज्ञानिक भाषा है.”

प्रशिक्षक डी.भारती (असिस्टेंट प्रोफेसर फिरोज गांधी पी.जी. कॉलेज रायबरेली) और रामकिशोर (शोधछात्र जे.एन.यू. दिल्ली) ने कंप्यूटर द्वारा संस्कृत शिक्षा के क्षेत्र में रोजगार के अवसर और उन अवसरों के अनुरूप आवश्यक कौशल प्राप्त करने के हेतु तथा उपयुक्त विशेष योग्यता
प्राप्त करने के लिए मार्गदर्शन प्रदान किया. (द्वारा: डॉ.अरुण कुमार निषाद)

Translate »