कीवी इंडियन डिज़ाइनर्स ने बिखेरा जलवा न्यूज़ीलैंड फ़ैशन शो 2022 में

 रिपोर्ट: कृपा मालाराव  

29 अगस्त 2022 की शाम रंग, नूर, रौशनी से भरी शाम थी. Fashion Club Inc.ART द्वारा आयोजित किता गया था गिलास हॉउस, मार्निंग साइड, आकलैंड में,  2022 Fashion Show and Met Gala event. इस कार्यक्रम में कई देशों के फैशन डिज़ाइनर्स ने अपनी कला का प्रदर्शन किया. इसमें स्थानीय पांच डिजाइनर्स शामिल थे जिनमें से दो कीवी -इंडियन (Jaiss और Daya) भी थे. तीन अन्य थे-  Samantha Zhang, Jacqueline Anne and Cecilia Kang.

इवेंट में एलिगेंस शीर्षक से अपने पुरुषों के संग्रह को पेश करने के अपने अनुभव को साझा करते हुए, जैस ने कहा, “ये एक अच्छा प्लेटफार्म है. न्यूजीलैंड में एक भारतीय डिजाइनर के रूप में, मुझे लगा कि यह मेरी प्रतिभा दिखाने का एक शानदार अवसर है. आयोजन का माहौल बहुत अच्छा है.  मुझे लगता है कि आओटेरोआ के फैशन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए न्यूजीलैंड को इस

तरह के और आयोजनों की जरूरत है.”अपने कलेक्शन के बारे में उन्होंने कहा,” प्रकृति की सुंदरता मुझे प्रेरित करती है. मेरे संग्रह में भारतीय कलात्मकता और  प्रकृति  की झलक मिलती है. जैस, न्यूजीलैंड फैशन शो 2022- मेट गाला में शामिल शीर्ष डिजाइनरों के समूह में से एक है.

शो के आयोजक और  Fashion Club Inc.ART के प्रबंध निदेशक, एलन मायर्स ने कहा कि वह सांस्कृतिक और सामाजिक विविधता के उत्सव का हिस्सा बनकर स्वयं को सम्मानित महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि ये सामाजिक विविधता का उत्सव वैसे भी  न्यूज़ीलैंड समाज का एक हॉलमार्क रहा है. वह शो को मिली प्रतिक्रिया से प्रसन्न थे और उन्होंने कहा, “मैं उन सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं जिन्होंने मेट गाला थीम पर कपड़े पहने और रंग और शैली के संगम से रनवे को सजा दिया. सजीला और रोमांच से भरा हुआ कार्यक्रम रहा.”

 जिस तरह से फैशन का अनुभव होता है उसमें एक नई क्रांति की शुरुआत होती है. कार्यक्रम में लगभग तीन सौ गेस्ट उपस्थित थे. डिजाइनर और मॉडल शानदार थे और उन्होंने अपनी रचनात्मकता और बहु सांस्कृतिक समावेश को अच्छी तरह से निभाया. इतनी चकाचौंध थी कि लग रहा था मानो पेरिस के फैशन शो में बैठे हों.

(सभी तस्वीरें Ishant Ghulyani के सौजन्य से, जो स्वयं भी एक आकर्षक मॉडल के तौर पर इस कार्यक्रम का हिस्सा रहे और दर्शकों की भरपूर वाहवाही लूटी.) 

Translate »