दक्षिण एशियाई मूल की प्रतिभाएं सम्मानित

– शिरीष शर्मा

दिनांक 20 जून 2022, स्थान महात्मा गांधी सेंटर, आकलैंड, न्यूज़ीलैंड, अवसर इंडियन न्यूज़ लिंक अवार्डस का आठवाँ कार्यक्रम.

तेईस साल पहले वेंकट रमन के संपादकत्व में आरंभ हुए समाचार पत्र इंडियन न्यूज़ लिंक द्वारा ये सम्मान विभिन्न क्षेत्रों में काम करने वाले दक्षिण एशियाई मूल के लोगों को अपने- अपने क्षेत्रों में उनकी विशेष उपलब्धियों, कार्यों के लिए दिए जाते हैं. ये पुरस्कार न्यूजीलैंड में भारतीय समुदाय के लिए अपनी तरह के पहले पुरस्कार थे.

खेल, समाज सेवा, कला और संस्कृति के लिए मिलने वाले इन अवार्ड्स में इस वर्ष सम्मान पाने वाले 45 लोगों की सूची में “पहचान” की संस्थापक और प्रधान संपादक प्रीता व्यास का नाम भी शामिल था. उन्हें उनकी लेखकीय उपलब्धियों के लिए ये सम्मान दिया गया.

प्रीता व्यास ने बच्चों के लिए काफी पुस्तकें लिखीं हैं, इसके अलावा उनकी काव्य पुस्तकें और गद्य संग्रह भी प्रकाशित हुए हैं. वे ऐसी पहली भारतीय लेखक हैं जिन्होंने हिंदी और भाषा इंडोनेशिया के बीच वार्तालाप और व्याकरण की पुस्तकें लिखीं, इंडोनेशिया की और माओरी लोक कथाओं का हिंदी में अनुवाद किया.

इंडियन न्यूज़ लिंक द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में Minister for Diversity, Inclusion and Ethnic Communities प्रियंका राधाकृष्णन, ऑकलैंड के मेयर फिल गोफ, पुलिस आयुक्त एंड्रयू कोस्टर, संसद सदस्य (Labour and National Party), मेयर के उम्मीदवार लियो मौली और गैरी ब्राउन सहित व्यवसाय जगत की और अन्य सामाजिक हस्तियां भी उपस्थित थीं.

कार्यक्रम में सुन्दर नृत्य प्रस्तुतियां भी विभिन्न नृत्य मंडलों द्वारा की गईं. 

Translate »