– शिरीष शर्मा
गुरुवार, 26 जनवरी, 2023 को पिपिटिया, वेलिंगटन, न्यूज़ीलैंड में नए उच्चायोग परिसर में आयोजित एक भव्य कार्यक्रम में 74वां गणतंत्र दिवस मनाया गया.

न्यूज़ीलैंड में भारत की उच्चायुक्त नीता भूषण के संबोधन में कई मोर्चों पर भारत की प्रगति का संक्षेप में वर्णन शामिल रहा. सभा को संबोधित करते हुए, उच्चायुक्त नीता भूषण ने कहा कि “हम पहले ही आजादी के अमृत काल में प्रवेश कर चुके हैं, जिसके द्वारा हम 2047 तक एक विकसित देश बनने की उम्मीद करते हैं. उच्चायुक्त ने कहा कि भारत और न्यूजीलैंड राजनीतिक, व्यापार और शिक्षा सहित कई स्तरों पर बातचीत कर रहे हैं.

न्यूजीलैंड की विदेश मंत्रालय और व्यापार उप सचिव (अमेरिका और एशिया) डेबोराह गिल्स इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि थीं. सुश्री डेबोराह गिल्स ने अपने भाषण में न्यूजीलैंड और भारत के बीच बढ़ते संबंधों को रेखांकित किया और कहा कि इसे और ऊंचाइयों पर ले जाने की प्रबल संभावना है.
कार्यक्रम कई सम्मानित हस्तियां शामिल थीं जिनमें सदन के उपसभापति ग्रेग ओ’कॉनर, पूर्व गवर्नर जनरल सर आनंद सत्यानंद, संसद सदस्य वानुशी वाल्टर्स (श्रम), पूर्व सांसद महेश बिंद्रा (न्यूजीलैंड फस्ट), न्यूजीलैंड के दौरे पर आए प्रवासी भारतीय मामलों (डिवीजन) के संयुक्त सचिव, अनुराग भूषण, न्यूजीलैंड रक्षा बल के अधिकारी जनरल जॉन बोस्वेल, कई राजनयिक, सामाजिक कार्यकर्ता, उद्यमी, लेखक, पत्रकार और कलाकार शामिल थे. “पहचान” की संस्थापक और प्रधान संपादक प्रीता व्यास भी इस कार्यक्रम में शामिल थीं. गणतंत्र दिवस के इस कार्यक्रम में 300 से अधिक लोगों ने भाग लिया था.

अपने संबोधन में उच्चायुक्त नीता भूषण जी ने गगनयान कार्यक्रम का उल्लेख करते हुए कहा- “गगनयान परियोजना मानव अंतरिक्ष उड़ान क्षमता का प्रदर्शन करेगी. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन द्वारा विकसित, अंतरिक्ष यान, बोर्ड पर तीन अंतरिक्ष यात्रियों के साथ, तीन दिवसीय मिशन पर 400 किमी की कक्षा में लॉन्च किया जाएगा और उन्हें भारतीय समुद्री जल में उतरकर पृथ्वी पर सुरक्षित रूप से वापस लाया जाएगा.”
सुश्री भूषण ने भारत को ‘दुनिया की फार्मेसी’ के रूप में वर्णित किया और कहा वैक्सीन मैत्री (वैक्सीन फ्रेंडशिप) भारत सरकार की एक मानवीय पहल है और अब तक लगभग 100 देशों को 163 मिलियन से अधिक खुराक दी जा चुकी है, जिसका एक महत्वपूर्ण प्रतिशत मुफ्त था. यूनाइटेड किंगडम, कनाडा और सऊदी अरब ने अपने उपयोग के लिए भारतीय टीकों को खरीदा.

सुश्री भूषण ने भारत और न्यूजीलैंड के बीच संबंधों पर बात करते हुए कहा कि हमारे संबंध मैत्रीपूर्ण हैं, और 2022 में दोनों देशों के बीच राजनयिक संबंधों के 70 साल पूरे हुए हैं. उन्होंने कहा कि “हमारे बीच मजबूत ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, खेल और जनता के संबंध हैं. पिछले कई महीनों में, कई उच्च-स्तरीय आदान-प्रदान हुए हैं, जो हमारी साझेदारी को और मजबूत कर रहे हैं. इसके अलावा, व्यापार प्रतिनिधिमंडलों, पर्यटकों और सांस्कृतिक समूहों की यात्राओं में वृद्धि हुई है, जिससे हमारा सहयोग बढ़ा है.

उन्होंने ये भी कहा कि पिछले साल उच्चायोग के इस नए भवन का उद्घाटन किया गया था जो भारत-न्यूजीलैंड की मित्रता का प्रतीक है और सभी प्रवासी भारतीयों के प्रति आदर का जो हमारे दोनों देशों के बीच एक जीवित पुल के रूप में कार्य करते हैं.
कार्यक्रम में स्थानीय स्कूलों के सांस्कृतिक नृत्य प्रदर्शन भी शामिल थे जिनने सबका मन मोह लिया.