रजनी अरजरिया
हमारे जुझौतीखंड में अनेक प्रकार के ग्राम देवी देवताओं की पूजा होती है जैसे लाला हरदौल, कारस देव, गोंड बाबा, ठाकुर बाबा आदि. ऐसे ही एक लोक देवता रक्कस बाबा माने जाते हैं. यहां पर उनके प्रति अपार श्रद्धा और विश्वास देखा जाता है. रक्कस स्थानीय शब्दावली है रक्षक तत्सम है. यहां पर हर जाति के लोगों में रक्कस लगाने की परंपरा है.
जब लड़के की शादी होती है तो उसके पहले रक्कस बाबा की पूजा करने का विधान है. लड़के की शादी में सात रक्कस देने की प्रथा है. इसमें सात पूरी, उसके ऊपर हलवा या लप्सी, नारियल रखा जाता है. पंचोपचार से पूजा होती है और होम किया जाता है. रक्कस बाबा वंश बढ़ाने के देवता है. एक रक्कस का पूजन देखिए जो की लड़की की शादी का है. महिलाएं झुंड में जाकर गांव के बाहर बने हुए रक्कस बाबा के चबूतरे पर रक्कस देने जाती हैं.